यूपी के कानपुर में 246 और मिले कोरोना पॉजिटव मरीज, संख्या हुई 9501

यूपी के कानपुर में 246 और मिले कोरोना पॉजिटव मरीज, संख्या हुई 9501

Newspoint24.com/newsdesk/

कानपुर। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी हो रही थी। इसको लेकर एक बार ऐसा लगा था कि अब कानपुर में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। लेकिन अनलॉक में बराबर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी आयी जांच रिपोर्ट में जनपद में 246 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या 9501 के सापेक्ष 4114 जा पहुंची है और 303 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लगातार आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में बेचैनी बढ़ गयी है और आगे की रणनीति बनाना तेज हो गयी है।

वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और अब नए इलाकों की ओर रुख करने लगा है। गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में भी कानपुर में कोरोना के 246 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। कोरोना पॉजिटिव यह मरीज दर्शनपुरवा, मकराबर्टगंज, नौबस्ता, श्याम विहार, शास्त्री नगर, दामोदर नगर, गोविन्द नगर, किदवई नगर, वसन्त विहार, आजाद नगर, लाल बंगला, सिविल लाइन, फूलबाग, कल्यानपुर, चटाई मोहाल, संजीव नगर, रतनलाल नगर, फीलखाना, आई0आई0टी0, बाबूपुरवा, रावतपुर, मसवानपुर, विष्णुपुरी, बर्रा, विकास नगर, सुजातगंज, कबीर नगर, आनन्दपुरी, कौशलपुरी, सर्वोदय नगर, तिलक नगर, योगेन्द्र विहार, नवीन नगर, शंकर नगर, सरसैयाघाट, रामादेवी, कनर्लगंज, शताब्दी नगर, अम्बेडकर नगर, तुलसी नगर, पनकी, के. आर. पुरम, कैन्ट, जाजमऊ, लाटूश रोड, दबौली, भैरमपुर, चौबेपुर, कैलाश नगर, खलाशी लाइन, छेदी सिंह का पुरवा, पाण्डू नगर, फजलगंज, शान्ति नगर, गाँधी नगर, नेहरू नगर, उद्योग नगर, मकडी खेडा, मंधना, निराला नगर, गुमटी न0-5, अशोक नगर, कच्ची मोहाल, जुदाई नगर, आर्चाय नगर, भाभा नगर, गुप्तारघाट, नवी नगर, ईमराल्ड गार्डन, जे 0 पी 0 कालोनी, ओम पुरवा, शुक्ला नगर, संजय नगर, मछरिया, जवाहर नगर, सुरेन्द नगर, काकादेव आदि क्षेत्रों से हैं। हालांकि बर्रा जोखिम क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की सूची में है और बाकी को भी अब शामिल किया जाएगा। तो वहीं हॉट स्पॉट इलाके का दायरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9501 जा पहुंचा। कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक के माथे पर बल ला दिया है। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 246 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस प्रकार जनपद में अब 4114 एक्टिव केस बचे हैं। बताया कि आज भी 129 कोरोना पॉजिटिव मरीज सही हुए हैं और उनको करतल ध्वनि से विदा कर दिया गया है।

सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत

सीएमओ ने बताया कि सात तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है। बताया कि नौबस्ता निवासी 78 वर्षीय पुरुष, साकेत नगर निवासी 72 वर्षीय पुरूष, गाँधी नगर निवासी 70 वर्षीय पुरूष, जूही निवासी 57 वर्षीय पुरूष, जरौली निवासी 73 वर्षीय पुरूष, बाबूपुरवा निवासी 68 वर्षीय पुरूष, रतनलाल नगर निवासी 57 वर्षीय पुरुष कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से ग्रसित थे। इन सभी की मौत इलाज के दौरान हुई और सभी का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार करा दिया गया है। बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट में 129 कोरोना पॉजिटिव मरीज सही पाये गये और इन्हे अलग-अलग अस्पतालों से विदा कर दिया गया है। यह सभी लोग अपने-अपने घरों पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story