24 से 30 सितंबर रात 12 तक लाॅकडाऊन

24 से 30 सितंबर रात 12 तक  लाॅकडाऊन

Newspoint24.com/newsdesk/

रायगढ़। जिले के सभी नगरीय निकाय (सभी शहरी इलाके) में टोटल लाॅक डाऊन लागू होगी। 
इस दौरान मेडिकल दुकान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी लेकिन अस्पताल परिसर के भीतर की मेडिकल 24 घंटे खुली रहेगी। इसके अलावा सभी बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे, पेट्रोल पंप सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे।

 
मिल्क पार्लर सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6.30 बजे तक, पशु चारा दुकान सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6.30 बजे तक, गैंस सिलेंडर की बुकिंग केवल फोन पर की जा सकेगी, उद्योग में परिसर के भीतर ही मजदूरों को रखकर काम लिया जाएगा। रायगढ़ जिले की सभी शराब दुकान बंद रहेगी। सब्जी और फल की कोई दुकान 24 सितंबर से नहीं खुलेंगी। सरकारी दफ्तरों में आम लोगों का जाना प्रतिबंधित होगा। सभी प्रकार की व्यावसायिक दुकानें बंद रहेंगी।


Share this story