वाराणसी में फिर मिले 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या पहुंची 600

वाराणसी में फिर मिले 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या पहुंची 600


Newspoint24.com/newsdesk/

वाराणसी । वाराणसी में शनिवार को फिर 24 नये कोरोना मरीज मिले। इसमें एक मरीज की मौत भी हो गई। जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 22 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वीबी सिंह ने बताया कि चौक क्षेत्र के दाल मंडी निवासिनी 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। यह महिला पहले से शुगर एवं श्वास रोग से पीड़ित रही और एसएसआई हॉस्पिटल बीएचयू में भर्ती रही। उन्होंने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त 94 रिपोर्ट में से 08 दोपहर में और सायंकाल तक 126 प्राप्त रिपोर्ट में से 16 सहित कुल 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इसमें पहली 42 वर्षीय महिला डुमराव बाग कॉलोनी अस्सी थाना भेलूपुर, दूसरा 47 वर्षीय पुरुष डुमराव बाग कॉलोनी अस्सी थाना भेलूपुर, तीसरी 22 वर्षीय महिला पानी की टंकी के नजदीक रश्मि नगर थाना लंका, चौथा 29 वर्षीय पुरुष गणपति अपार्टमेंट थाना लंका, पांचवा 26 वर्षीय पुरुष जगतगंज थाना चेतगंज, छंठा 27 वर्षीय महिला ट्रामा सेंटर नर्सिंग हॉस्टल बीएचयू थाना लंका, सातवीं 26 वर्षीय महिला विजया नगर कॉलोनी थाना भेलूपुर, आठवां 34 वर्षीय पुरुष टेढ़ी नीम थाना दशाश्वमेध, 09वां 29 वर्षीय पुरुष परमहंस आश्रम भगवानपुर थाना लंका, दशवां 50 वर्षीय पुरुष ग्राम रमना थाना लंका, 11वां 21 वर्षीय पुरुष दारानगर थाना जैतपुरा, 12वां 62 वर्षीय पुरुष दारानगर थाना जैतपुरा, 13वां 58 वर्षीय पुरुष बाबरिया चेतगंज, 14वीं 58 वर्षीय महिला अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट नंबर 1 के सामने थाना कैंट, 15वीं 50 वर्षीय महिला खोजवा किरहिया थाना जैतपुरा, 16वां 18 वर्षीय पुरुष किरहिया थाना भेलूपुर, 17वां 45 वर्षीय पुरुष किरहिया थाना भेलूपुर, 18वां 39 वर्षीय पुरुष बालाजी नगर ट्रामा सेंटर के पास थाना लंका, 19वां 46 वर्षीय पुरुष डीएलडब्लू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, 20वां 61 वर्षीय पुरुष ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, 21वीं 58 वर्षीय महिला सुंदरपुर एसबीआई एटीएम के पास थाना लंका, 22वां 38 वर्षीय पुरुष सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी थाना लंका, 23वां 25 वर्षीय पुरुष ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका तथा 24वां 25 वर्षीय पुरुष सुश्रुत मेडिकल हास्टल बीएचयू निवासी हैं। उन्होंने बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र की ग्यारहवा, बारहवां व पन्द्रहवीं तथा भेलूपुर थाना क्षेत्र का सोलहवां व सत्रहवाँ मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि शेष संक्रमित मरीजों की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि 5 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 600 है। जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 238 है।

19 नए जोखिम क्षेत्र बने
सीएमओ ने बताया कि 24 नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में 19 जोखिम क्षेत्र और बनाये गये है। इनमें हनुमान मंदिर बजरडीहा, गौतम नगर सुसुवाही, अनिता राय लाज परिसाडिया के पीछे छित्तूपुर, कायस्थान पिण्डरा, मिश्रा लाज के पास, डुमराव बाग कॉलोनी लंका, आनंद सिंह संत निवास पानी टंकी के पास रश्मि नगर, गंगापति अपार्टमेंट लंका, विजय नगर कॉलोनी भेलूपुर, टेढ़ी नीम दशाश्वमेध, परमहंस आश्रम भगवान दास लंका, रमना लंका, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट-1, किरहिया खोजवा, रामा चाइल्ड केयर सेंटर बालाजी नगर लंका, डीएलडब्लू कॉलोनी ककरमत्ता, ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, एसबीआई एटीएम के पास सुंदरपुर तथा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी लंका शामिल है।

Share this story