बिहार में 2238 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर 79.54 प्रतिशत

बिहार में 2238 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर 79.54 प्रतिशत

Newspoint24.com/newsdesk/

पटना । बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 2238 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 19 हजार 909 हो गई है लेकिन इसी दौरान 3531 लोगों के ठीक होने से राज्य में संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी पांच प्रतिशत अधिक हो गई है ।

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ,सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की जांच की संख्या बढ़ने के बावजूद नए संक्रमितों की संख्या में कमी और संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि बेहद संतोष की बात है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 2238 नए मामले सामने आए हैं । वहीं इसी दौरान 3,531 लोग स्वस्थ हुए हैं।

श्री सिंह ने कहा कि अब तक एक लाख 19 हजार 909 संक्रमितों में से 95,272 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि बिहार के संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुयी है और अब यह दर बढ़कर 79.54 प्रतिशत हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से पांच प्रतिशत अधिक है ।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 23,934 एक्टिव मरीज हैं । उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को एक लाख दो हजार 945 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 23,31,461 है।

Share this story