झुंझुनू में पहली बार एक साथ मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू में पहली बार एक साथ मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव

Newspoint24.com/newsdesk/
झुंझुनू । राजस्थान के झुंझुनू जिले में पहली बार एक साथ 22 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है।

राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 32 निवासी एक 22 साल की युवती, गुढ़ागौड़जी कस्बे का एक 13 साल का बच्चा 45 साल का व्यक्ति, 25 साल, 27 साल, 32 साल, 34 साल, 38 साल का युवक, एक 35, साल की महिला, 10 और 7 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। मानोता जाटान गांव की एक 23 साल की युवती, 46 साल का व्यक्ति, महराना का 31 साल, 34 साल, 27साल, 28 साल व 21 साल के पांच युवक पोजिटिव मिले हैं। बुहाना ब्लॉक के अलीपुर गांव का 30 साल का युवक तथा 65 साल की वृद्धा, भड़ौंदा खुर्द गांव का 29 साल का युवक तथा ओजटू गांव का 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में भर्ती करवा दिया गया है।

डॉक्टर कॉलेर ने बताया कि झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव केसों के रिकवर करने वालों की संख्या भी बढ़कर 253 पर पहुंच गई है। आज सुबह आठ कोरोना पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिकवर करने वाले सभी 8 लोगों को चुडैला स्थित कांतवास केंद्र भेज दिया गया है।

Share this story