यूपी में कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा प्रभावित यंग महिलाओं की अपेक्षा पुरूष अधिक संक्रमित

यूपी में कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा प्रभावित यंग महिलाओं की अपेक्षा पुरूष अधिक संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्टिव केसों में 25 प्रतिशत की कमी आने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 21 से 40 आयु वर्ग के युवा संक्रमित है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में सबसे अधिक 21 से 40 आयु वर्ग के 47.92 प्रतिशत संक्रमित है। सबसे कम 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग केवल 9.29 प्रतिशत संक्रमित है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरूष अधिक संक्रमित हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक्टिव केसों में 25 प्रतिशत की कमी आई है ।


उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.77 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 47.92 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 29.02 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9.29 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 68.50 प्रतिशत पुरूष तथा 31.50 प्रतिशत महिलाएं शामिल है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 1,61,058 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,00,98,896 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4,271 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,42,415 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5434 लोग उपचारित हुए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 85.80 है। प्रदेश में 50,883 कोरोना के एक्टिव मामले है। एक्टिव केसों में 25 प्रतिशत की कमी आई है। होम आइसोलेशन में 24,026 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3727 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 106 लोग ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,26,307 क्षेत्रों में 3,52,340 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,56,14,674 घरों के 12,70,21,140 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,589 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इनके माध्यम से आठ लाख से अधिक लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। प्रदेश में पूल टेस्ट के तहत कल 4002 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3562 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 440 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2650 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की। अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 1,08,223 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

Share this story