मराठवाड़ा में कोरोना से 19 मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 916 हुआ

मराठवाड़ा में कोरोना से 19 मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 916 हुआ

Newspoint24.com/newsdesk/

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो गयी तथा इस संक्रमण के 753 नये मामले दर्ज किये गये। इस प्राणघातक विषाणु के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 916 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 26889 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं 17426 इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विभिन्न जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 256 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा छह मरीजों की मौत हुई है। वहीं लातूर में 153 मामले तथा चार मरीजों की मौत, नांदेड़ में 137 नये मामले तथा तीन मरीजों की मौत, परभणी में 17 मामले तथा तीन मरीजों की मौत, उस्मानाबाद में 45 मामले तथा एक व्यक्ति की मौत, बीड में 75 मामले तथा हिंगोली जिले में दो नये मामले दर्ज किये गये हैं।

Share this story