वाराणसी में 173 नये कोरोना संक्रमित मिले, 203 पुराने मरीजों ने कोरोना को दी मात

वाराणसी में 173 नये कोरोना संक्रमित मिले, 203 पुराने मरीजों ने कोरोना को दी मात

Newspoint24.com/newsdesk/


वाराणसी । वाराणसी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार शाम को जिले में 173 नये कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें दो मरीजों की मौत भी हो गई। कोरोना से जिले में मरने वालों की संख्या 178 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10683 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1665 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीबी सिंह ने बताया कि बढ़ रहे संक्रमण के बीच राहत वाली बात है कि मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। आज होम आइसोलेशन से 187 और अस्पतालों से 16 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब तक 8840 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

उधर, दीवानी कचहरी परिसर में कोरोना जांच में पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें चार पुरुष कर्मचारी तथा एक महिला शामिल हैं। परिसर में कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला जज ने 16 तथा 17 सितम्बर को कचहरी बंद करने का आदेश दिया है। दो दिन में अदालत तथा परिसर को सेनेटाइज किया जायेगा। कचहरी अब 18 सितम्बर को खुलेगी।

Share this story