राजस्थान में कोरोना से 160 की मौत, 248 नए संक्रमितों के साथ अब 6742 मरीज

राजस्थान में कोरोना से 160 की मौत, 248 नए संक्रमितों के साथ अब 6742 मरीज

Newsdesk24. com / newsdesk / हि.स. /

जयपुर । राजस्थान में कोरोना से सात और मौतें हो गई। इनमें जयपुर, कोटा व नागौर में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़ के 1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 160 हो चुकी हैं। राज्य में शनिवार रात तक 248 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 6742 हो चुकी हैं।

राज्य में शनिवार रात तक सर्वाधिक 40 नए संक्रमित नागौर में मिले। इसके अलावा जोधपुर में 26, पाली में 23, जयपुर में 22, राजसमंद में 19, उदयपुर व कोटा में 14-14, जालोर में 13, भीलवाड़ा व डूंगरपुर में 12-12, झुंझुनूं में 8, झालावाड़ में 7, अजमेर व बाड़मेर में 6-6, अलवर में 5, चूरू व सिरोही में 4-4, बीकानेर व टोंक में 3-3, धौलपुर व सीकर में 2-2 तथा बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़ में 1-1 नए रोगी की पहचान हुई।

जयपुर के शास्त्रीनगर स्थित भट्टा बस्ती की 50 वर्षीय महिला, शास्त्रीनगर के शिवाजी नगर में रहने वाले 35 वर्षीय युवक, कोटा में साजीदेहदा निवासी 60 वर्षीय महिला, छावनी क्षेत्र कोटा के 65 वर्षीय पुरुष, चित्तौड़गढ़ के एफसीआई गोडाउन चंदेरिया निवासी 46 वर्षीय महिला, नागौर के बक्शीवाला बासनी निवासी 62 वर्षीय पुरुष और नागौर के बखालिया, इंदुनगर निवासी एक माह की बच्ची की कोरोना से मौत हुई है।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1737, जोधपुर में 1186, उदयपुर में 459, कोटा में 373, डूंगरपुर में 314, नागौर में 296, अजमेर में 285, पाली में 280, चित्तौडग़ढ़ में 170, टोंक में 159, जालोर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 111, सिरोही में 100, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा राजसमंद में 88, झुंझुनूं में 83, सीकर में 79, बाड़मेर में 76, बीकानेर में 75, चूरू में 68, जैसलमेर में 64, झालावाड़ में 59, अलवर में 45, दौसा में 41, धौलपुर में 38, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1478 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी सर्वाधिक 287 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं।

राजस्थान में 3 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद से अब तक करीब 83 दिनों में कुल आंकड़ा 6742 तक पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि इनमें से 3786 रिकवर हो चुके हैं। जबकि, 3352 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2796 एक्टिव केस बचे हैं। जयपुर जेल में संक्रमित पाए गए 188 कैदियों में से 69 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जबकि, शहर के अन्य हिस्सों में संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है। शहर में शनिवार को मिले 22 नए संक्रमितों में से 12 सेन्ट्रल जेल में मिले हैं, जबकि शेष 10 शास्त्रीनगर, ब्रह्मपुरी, हनुमाननगर, रजनीविहार हीरापुरा, नेहरू बाजार, जौहरी बाजार, सीतापुरा व आमेर के रूंदल इलाके के हैं।

Share this story