बेरूत विस्फोट की जांच के बाद पोर्ट के 16 कर्मचारी हिरासत में

बेरूत विस्फोट की जांच के बाद पोर्ट के 16 कर्मचारी हिरासत में

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। लेबनान कैपिटल पोर्ट के 16 कर्मचारियों को विस्फोट संबंधी जांच के दौरान हिरासत में लिया गया है। मिलिट्री कोर्ट के प्रवक्ता और एक्टिंग जज फादी अकीकी की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गई।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अकीकी ने मीडिया को बताया कि पोर्ट ऑफ बेरूत के हंगार 12 में हुए घातक विस्फोट की मिलिट्री प्रोसीक्यूटर्स ऑफिस के द्वारा की गई आंतरिक जांच के पहले चरण के खत्म होने के बाद पता लगा है कि बोर्ड ऑफ पोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन और कस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के 18 से अधिक कर्मचारी, जिन्होंने हंगार में रिपेयर (मरम्मत) का काम किया था, उन्ही लोगो ने विस्फोटक को वहां रखा था। इन लोगों से सवाल-जवाब किए गए। इसके बाद जांच के आधार पर 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में विस्फोट होने से 135 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 5000 के करीब लोग घायल हुए।

Share this story