दिल्ली में कोरोना के 1450 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1450 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4300 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,61,466 हो गई है।

दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,61,466 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1450 मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 16 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4300 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 1250 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 1,45,388 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 11,778 अभी एक्टिव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 627 है। अब तक 14,31,094 लोगों की कोरोना जांच हुई है। कुल 5896 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Share this story