1442 नए मामले, 12 मौतें, 1279 हुए स्वस्थ भी

1442 नए मामले, 12 मौतें, 1279 हुए स्वस्थ भी

Newspoint24.com/newsdesk/

गांधीनगर । गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 12 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3396 हो गया है तथा इसके 1442 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 130391 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1279 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 110490 हो चुका है।
आज सर्वाधिक तीन-तीन मौतें अहमदाबाद, वडोदरा, दो -दो सूरत, राजकोट तथा एक-एक, बनासकांठा और गांधीनगर में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 125 अहमदाबाद, 109 वडोदरा, 184 राजकोट, 101 जामनगर, 62 बनासकांठा और 285 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 16505 हो गए हैं जिनमें से 92 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 41.10 लाख लोगों की जांच की गयी है जबकि 5.99 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 182, वडोदरा के 134, राजकोट के 148, जामनगर के 114 और सूरत के 300 थे।
अब तक सर्वाधिक 35939 मामले और 1797 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 29811 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 27603 मामले, 747 मौतें तथा 24361 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 11423 मामले, 177 मौतें और 9464 स्वस्थ हुए हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
मौतों के मामले में राजकोट 133, गांधीनगर 77, भावनगर 63, पाटन 40, जामनगर 34, कच्छ, जूनागढ़ 32-32, महेसाणा 28, अरावल्ली 24, बनासकांठा 22 और पंचमहाल 18 भी प्रमुख हैं।

Share this story