राजस्थान में कोरोना से 14 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से 14 और मरीजों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में शनिवार को कोरोना से 14 और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में जयपुर के 7, भीलवाड़ा व नागौर के 2-2, जोधपुर, कोटा व पाली का 1-1 मरीज शामिल है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 694 हो गया है। प्रदेश में शनिवार को 1160 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब कुल कोरोना संक्रमित 43 हजार 243 हो चुके हैं।

शनिवार को अलवर में सर्वाधिक 207, जोधपुर में 163, जयपुर में 129 तथा कोटा में 127 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा भरतपुर में 64, धौलपुर में 60, बाड़मेर में 59, बीकानेर में 48, भीलवाड़ा व जालोर में 47-47, श्रीगंगानगर में 27, झालावाड़ में 18, नागौर में 16, बूंदी, दौसा व हनुमानगढ़ में 15-15, चित्तौडग़ढ़ में 14, बांसवाड़ा, राजसमंद व सवाई माधोपुर में 11-11, जैसलमेर व झुंझुनूं में 8-8, टोंक में 5, चूरु में 2 तथा बारां में 1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 30 हजार 668 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 29 हजार 144 लोग घर लौट आए हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 7014, जयपुर में 5547, अलवर में 4104, पाली में 2647, भरतपुर में 2635, बीकानेर में 2031, अजमेर में 1970, कोटा में 1813, नागौर में 1448, बाड़मेर में 1431, उदयपुर में 1304, धौलपुर में 1287, जालोर में 1163, सीकर में 1063, सिरोही में 879, भीलवाड़ा में 685, चूरू में 672, राजसमंद में 644, झुंझुनूं में 621, डूंगरपुर में 598, झालावाड़ में 571, करौली में 351, दौसा में 323, चित्तौडग़ढ़ में 287, टोंक में 279, श्रीगंगानगर में 256, हनुमानगढ़ में 222, बांसवाड़ा में 218, जैसलमेर में 196, अन्य प्रदेशों के 188, प्रतापगढ़ में 176, बारां में 139 और बूंदी में कोरोना के 151 मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 7920 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,881 हैं।

Share this story