राजस्थान में कोरोना के 1355 नये मामले आए, सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 237

राजस्थान में कोरोना के 1355 नये मामले आए, सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 237

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1355 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हजार 370 हो गई वहीं 12 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1017 पहुंच गई।


चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 237, जोधपुर में 195, कोटा में 133, बीकानेर में 65, सिरोही में 55, भीलवाड़ा में 52, झालावाड़ में 50, अलवर में 49, सीकर में 42, अजमेर में 40, पाली में 39, नागौर में 37, चूरू में 34, उदयपुर में 31, बूंदी में 27, बाड़मेर में 24, टोंक और डूंगरपुर में 23-23, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में 21-21, भरतपुर में 20, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में 19-19, नागौर और गंगानगर में 18-18, दौसा में 15, जैसलमेर में 14, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ में 13-13, बारां में 11, झुंझुनू में आठ, धौलपुर में पांच, करौली में दो नये पॉजिटिव मामले सामने आये।


प्रदेश में आज 12 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में तीन, जोधपुर में दो, अलवर, जालौर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, नागौर और पाली में एक-एक मौत शामिल है।
राज्य में अब तक 22 लाख 54 हजार 613 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 77 हजार 370 पॉजिटव मिले हैं जबकि 21 लाख 74 हजार 174 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें 62 हजार 033 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 61 हजार 293 लोगों डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14 हजार 320 एक्टिव केस बचे।

Share this story