राजस्थान में कोरोना के 1345 नए संक्रमित मिले, 12 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 1345 नए संक्रमित मिले, 12 मरीजों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 1345 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि संक्रमण के कारण 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब कुल संक्रमित 74 हजार 670 हो चुके हैं। वहीं, 992 मरीज संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 59 हजार 579 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के पॉजिटिव केस 14 हजार 99 रह गए हैं।

प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर में 3, बीकानेर व जोधपुर के 2-2 तथा अजमेर, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, सीकर में 1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में अब तक के सर्वाधिक 304 संक्रमित एक ही दिन में मिले। जोधपुर के अलावा राजधानी जयपुर में भी 295, बीकानेर में 147 नए मरीज बढ़े। इसके अलावा अलवर में 92, अजमेर में 87, पाली में 67, सीकर में 51, कोटा में 45, भीलवाड़ा में 21, झालावाड़ में 20, उदयपुर में 19, भरतपुर व जैसलमेर में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 12, दौसा व श्रीगंगानगर में 11-11, बारां, डूंगरपुर, झुंझुनूं व चित्तौडग़ढ़ में 10-10, धौलपुर व प्रतापगढ़ में 9-9, सवाई माधोपुर व टोंक में 8-8, बांसवाड़ा, राजसमंद व चूरु में 7-7, जालोर में 6, बाड़मेर व हनुमानगढ़ में 5-5, करौली में 2 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 11 हजार 242, जयपुर में 9558, अलवर में 7116, कोटा में 4472, बीकानेर में 4151, अजमेर में 3846, पाली में 3775, भरतपुर में 3567, सीकर में 2473, नागौर में 2239, उदयपुर में 2208, धौलपुर में 2171, बाड़मेर में 2142, भीलवाड़ा में 2008 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि, जालोर में 1330, सिरोही में 1177, झालावाड़ में 1179, राजसमंद में 1046 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 954, डूंगरपुर में 902, चूरू में 867, चित्तौडग़ढ़ में 765, श्रीगंगानगर में 594, करौली में 561, टोंक में 561, दौसा में 494, बूंदी में 478, बांसवाड़ा में 463, बारां में 451, प्रतापगढ़ में 394, हनुमानगढ़ में 372, जैसलमेर में 330, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Share this story