वाराणसी : निजी अस्पताल के 12 कर्मचारी और चिकित्सक कोरोना संक्रमित निकले

वाराणसी : निजी अस्पताल के 12 कर्मचारी और चिकित्सक कोरोना संक्रमित निकले

Newspoint24.com/newsdesk/


कुल 22 मरीजों में चार बीएचयू के चिकित्सक
-आर्थोपेडिक विभाग के 13 जूनियर डॉक्टरों को भेजा गया एकांतवास में

वाराणसी । वाराणसी में मंगलवार की देर शाम कोरोना के 22 संक्रमित मरीज मिले। इसमें 10 दिन में और 12 सोमवार को देर रात मिले। देर रात संक्रमित मिले 12 मरीज भिखारीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ हैं।

दिन में मिले 10 मरीजों में चार बीएचयू के चिकित्सक है। वहीं अन्य में 55 वर्षीय पहला पुरुष मरीज संत रघुवर नगर‚ माधोपुर निवासी है। 86 वर्षीय दूसरा पुरुष मरीज महावीर कॉलोनी कमच्छा निवासी है। 36 वर्षीय तीसरी महिला मरीज सुसुवाही लंका निवासी है। 45 वर्षीय चौथा पुरुष मरीज ग्वालदास साहू गली‚ गोलघर निवासी है। 40 वर्षीय पांचवा पुरुष मरीज औसानगंज निवासी है। 65 वर्षीय छठवां पुरुष मरीज गणेश्वर कॉलोनी थाना कोतवाली निवासी है।

वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 12 तथा बीएचयू से 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 500 के करीब

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 496 हो गई है। 293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 184 है। जनपद में जोखिम क्षेत्र की संख्या 227 है। आज 02 जोखिम क्षेत्र एलटी कैम्पस अर्दली बाजार थाना कैंट एवं पहड़िया थाना कैंट ग्रीन जोन में आए हैं। इस प्रकार अब तक जिले में 121 जोखिम क्षेत्र ग्रीन जोन में आ चुके हैं। ऑरेंज जोन में 26 तथा रेड जोन में 80 जोखिम क्षेत्र है।

-बीएचयू में अतिरिक्त सजगता

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आर्थोपेडिक विभाग के चार रेजिडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रेजिडेंट के संक्रमित होते ही मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर में आर्थो की इमरजेंसी ओपीडी बंद कर दी गई। आर्थोपेडिक विभाग के शेष सभी 13 जूनियर डॉक्टरों को एकांतवास कर दिया गया है। जूनियर डॉक्टरों का उपचार बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के स्पेशल वार्ड में किया जा रहा है।

Share this story