भारत सरकार ने नेपाल को दी 1.54 बिलियन नेपाली रुपये की मदद

भारत सरकार ने नेपाल को दी 1.54 बिलियन नेपाली रुपये की मदद

Newspoint24.com/newsdesk/

काठमांडू। भारत ने भारत सरकार की भूकंप पश्चात पुनर्निर्माण प्रतिबद्धता (पोस्ट अर्थक्वेक रिकंस्ट्रक्शन कमिटमेंट) के अंतर्गत हाउसिंग एंड स्कूल सेक्टर सहायता के लिए नेपाल को 1.54 बिलियन (96 करोड़ भारतीय रुपये) नेपाली रुपये जारी किये हैं।


भारतीय दूतावास ने काठमांडू में एक वक्तव्य जारी कर बताया कि नामग्या खामपा, दूतावास के मिशन के डिप्टी चीफ ने 1.54 बिलियन नेपाली रुपये का चेक नेपाल के वित्त मंत्रालय के सचिव शिशिर कुमार धनगाना को 22 सितम्बर को दिया।इस हस्तांतरण के साथ ही भारत ने नेपाल को कुल 72 मिलियन डॉलर घरों के पुनर्निर्माण के लिए दिया है।भारत सरकार की गोरखा और नुआकोट जिले में 50,000 घरों के पुनर्निर्माण की प्रतिबद्धता के अंतर्गत 92% घर बनकर तैयार है।इसी तरह भारत सरकार 50 मिलियन डॉलर के अनुदान से नेपाल में 70 स्कूल और एक लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें 4.2 मिलियन डॉलर की पहली किस्त नेपाल सरकार को दी जा चुकी है। 

Share this story