रोटरी क्लब और पीआईबी ने 50 हजार मास्क वितरित किये

रोटरी क्लब और पीआईबी ने 50 हजार मास्क वितरित किये

Newspoint24.com/newsdesk/ संजीव वार्ता

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न संगठनों से लोगों की मदद की अपील के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ आफ दिल्ली हेरिटेज ने दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले 50 हजार मास्क की आपूर्ति की है।
रोटरी क्लब ये मास्क सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय के साथ तालमेल कर वितरित कर रहा है। ये मास्क महिला दर्जियों ने पूर्णबंदी के दौरान अपने घरों में बनाये हैं।
पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया ने आज ये मास्क वितरित किये। कार्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक राजीव जैन और रोटरी हैरिटेज के अध्यक्ष राकेश जैन ने इसमें समन्वय की जिम्मेदारी निभायी। ये मास्क दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय भंडार के कर्मचारियों के लिए दिये गये। इससे पहले पत्रकारों को भी मास्क दिये गये थे।
रोटरी इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठन है जो दुनिया भर में मानवीय सेवा, सद्भावना और शांति स्थापना के लिए काम करता है।

Share this story