UP:रमजान में घरों में करें इबादत:जिलाधिकारी

UP:रमजान में घरों में करें इबादत:जिलाधिकारी

Newspoint24.com/newsdesk/ सं भंडारी वार्ता

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से रमजान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुये घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है।
जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले की सभी मनकापुर , तरबगंज , कर्नलगंज और सदर समेत चारों तहसीलों तथा सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुस्लिम धर्मगुरुओं , उलेमाओं और मौलानाओं के साथ बैठक कर घरों में रहकर इबादत करने की अपील करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इफ्तार में किसी भी बाहरी व्यक्तियों या अन्य सामाजिक लोगों को शामिल न कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिय कहा जा रहा है।
श्री बंसल ने बताया कि रमजान माह के दौरान पर्व से संबन्धित सभी प्रकार की खाद्य सामग्रियों को मुस्लिम परिवारों को घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य , मिश्रित आबादी वाले इलाकों व इबादतगाहों के इर्द गिर्द अतिरिक्त पुलिस बल की ऐतिहातन तैनाती की जा रही है।

Share this story