मुंबई के धारावी में 24 घंटे में कोराेना वायरस के 25 मामले

मुंबई के धारावी में 24 घंटे में कोराेना वायरस के 25 मामले

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता


मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1089 नये मामले सामने आये और कोरोना वायरस के कुल संक्रमित 19 हजार से अधिक हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी में पिछले 24 घंटे में 1089 नये वायरस मरीज आये और कुल संख्या 19063 हो गई। इस दौरान 37 रोगियों की मृत्यु से वायरस से मरनेवालों की कुल संख्या 731 पर पहुंच गई।
राज्य में वायरस संक्रमण से अब तक 3470 लोग ऊबर कर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।


वाणिज्यिक नगरी मुंबई स्थित विश्व के सबसे बड़े झुग्गी क्लस्टर धारावी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के 25 नये मामले आए और पांच रोगियों की इस संक्रमण से मृत्यु हो गई।
बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के शुक्रवार के आंकड़ों में धारावी में 25 नये मामलों से यहां संक्रमण के कुल मामले 808 हो गये।
धारावी में आज कोरोना से पांच और रोगियों की इस वायरस ने जान ली और अब तक 27 की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।

Share this story