नोएडा में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 95 हुई

नोएडा में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 95 हुई

Newspoint24.com/newsdesk/

नोएडा| उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जनपद में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिससे शनिवार को यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 95 हो गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नोएडा में पिछले 24 घंटे में 82 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 79 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और तीन रिपोर्ट पॉजिटिव मिले, जिससे यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 95 हो गई। वहीं कुल 34 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 2 मरीजों को आज ठीक होकर उनके घर भेज दिया गया है। बचे हुए 61 लोगों का इलाज चल रहा है।

जो 3 नए कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए हैं, उनमें से 2 कोरोना संक्रमित मरीज ग्रेटर नोएडा के अच्चेर के हैं, जिनमें एक 39 साल का पुरुष और दूसरी 35 साल की महिला है। कोरोना संक्रमित तीसरी मरीज 70 साल की एक बुजुर्ग महिला है। यह महिला दिल्ली की निवासी है जो यहां के सेक्टर-15ए में अपने बेटे से मिलने आई थी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, 176 टीमों ने शनिवार को घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। अबतक 41,5369 घरों में जाकर 1,32,4278 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Share this story