देशमुख की सीबीआई से वधावन बंधुओं काे हिरासत में लेने की अपील

देशमुख की सीबीआई से वधावन बंधुओं काे हिरासत में लेने की अपील

Newspoint24.com/newsdesk/ राम, यामिनी वार्ता

पुणे। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से लॉकडाउन का उल्लंघन कर महामलबलेश्वर की यात्रा करने वाले डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन को हिरासत में लेने का अनुरोध किया है।

महाबलेश्वर पहुंचे वधावन बंधुओं और उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 23 को बाद में सतारा जिला प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया था।

श्री देशमुख ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से वधावन बंधुओं की क्वारंटीन की अवधि आज अपराह्न दो बजे खत्म होने के बाद उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया है।

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के 46 वर्षीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कपिल वधावन को प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर इकबाल के साथ वर्षों पुराने संदिग्ध सौदे के मामले में इस वर्ष 27 जनवरी को धनशोधन कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। उन्हें मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 21 फरवरी को जमानत दी थी।

Share this story