कोविड-19 के खिलाफ पीएम मोदी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई का वीडियो जारी किया प्रकाश जावेडकर ने

कोविड-19 के खिलाफ पीएम मोदी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई का वीडियो जारी किया प्रकाश जावेडकर ने

न्यूज़ पॉइंट 24 /न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से संबंधित एक वीडियो केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावेडकर ने जारी किया। जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के द्वारा अब तक किए जा रहे प्रयासों की के बारे में बतलाया गया है। गौरतलब है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ और उसके बाद संपूर्ण देश में लॉक डाउन का निर्णय कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अब तक कारगर साबित हुई है। दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले केंद्र सरकार के सूझबूझ भरे निर्णय के कारण भारत में कोविड-19 का प्रकोप नियंत्रित है। गौरतलब है कि दिल्ली निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों के इकट्ठा होने के बाद, और फिर वहां से उन्हें खदेड़ने की कार्रवाई के साथ देश के तमाम इलाकों में गए तबलीगी जमात के लोगों की वजह से लॉक डाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखने के केंद्र सरकार के प्रयास पर कुछ हद तक असर पड़ा है। और फिर इसके बाद दिल्ली यूपी बॉर्डर पर दिहाड़ी मजदूरों के पलायन से देश के उन हिस्सों में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ गया है जहां-जहां तबलीगी जमात के लोग गए।

Share this story