केन्या के एथलीटों को होगा पांच करोड़ डॉलर का नुकसान

केन्या के एथलीटों को होगा पांच करोड़ डॉलर का नुकसान

Newspoint24.com/newsdesk/राज वार्ता

नैरोबी, 20 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड -19 के प्रकोप के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प होने के कारण केन्या के एथलीटों पांच अरब शिलिंग्स ( करीब पांच करोड़ डॉलर) का भारी नुकसान होगा।

प्रतियोगिताएं नहीं होने से केन्या के एथलीटों को विज्ञापन करार, पुरस्कार राशि, बोनस और भागीदारी फीस नहीं मिल पा रही है और साल के अंत तक यह नुकसान करीब पांच करोड़ डॉलर पहुंच जाएगा।

एथलीटों के प्रतिनिधि बारनाबा कोरिर ने कहा कि जिस तरह अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों को सरकार मदद पैकेज उपलब्ध करा रही है, ठीक उसी तरह सरकार को खिलाड़ियों की भी मदद करनी चाहिए।

कोरिर ने कहा कि केन्या के एथलीटों को पांच अरब शिलिंग्स से ज्यादा का नुकसान होगा। यह वार्षिक अनुबंधों के अलावा भागीदारी फीस, पुरस्कार राशि और अन्य विज्ञापन करार के रूप में होगा।

केन्या के पास 400 मीटर से लेकर मैराथन तक के 1000 धावक हैं जिनकी आजीविका सिर्फ दौड़ पर टिकी है।

Share this story