आर्थिक हित की जगह सुरक्षा को महत्व दें: ब्राजील फुटबॉलर

आर्थिक हित की जगह सुरक्षा को महत्व दें: ब्राजील फुटबॉलर

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता


रियो डी जेनेरो । ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों ने प्रशासकों से अपील की है कि टूर्नामेंटों को शुरु करने का फैसला आर्थिक हित की जगह खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया जाना चाहिए।
ब्राजील में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गत मार्च से ही फुटबॉल गतिविधियां स्थगित हैं। प्रोफेशनल फुटबॉलर नेशनल यूनियन (एफईएनएपीएफ) ने बयान जारी कर प्रशासकों से खेल गतिविधियां शुरु करने के किसी भी फैसले से पहले खिलाड़ियों से राय लेने का अनुरोध किया।
एफईएनएपीएफ ने बयान में कहा, “ब्राजील के लोग फुटबॉल पसंद करते हैं और इसे शुरु होते देखना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं कि फुटबॉल जल्द से जल्द शुरु हो लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य को भी देखना होगा।”
एफईएनएपीएफ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फ्लेमेंगो , कोरिनथिएंस और सांतोस जैसे 10 बड़े फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी शामिल थे। ब्राजील सिरी ए को गत तीन मई से शुरु होना था लेकिन इसे भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील में कोरोना के अब तक 114000 मामले सामने आए हैं और आठ हजार लोगों की इससे मौत हुई है।

Share this story